नई दिल्ली| दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में फैन्स को गुड न्यूज दी है। दीपिका को यूट्यूब से गोल्डन प्ले बटन मिला है। दरअसल, दीपिका ने कुछ समय पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाया था जहां वह कई मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं। दीपिका को गोल्डन प्ले बटन मिलने की खुश में पति शोएब इब्राहिम ने पार्टी रखी। इस पार्टी के लिए शोएब ने अपने परिवार के साथ मिलकर घर सजाया।
दीपिका ने सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर गोल्ड प्ले बटन रिवॉर्ट मिला है। मेरे पास शब्द नहीं हैं कहने को। बस इतना कहूंगी दिल से आप सभी को शुक्रिया।’
शोएब ने दीपिका के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘इब्राहिम परिवार में पहला गोल्डन प्ले बटन। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया जो आपने हमें इतना प्यार दिया। दीपिका पर मुझे गर्व है। तुम जो भी काम करती हो उसमें बहुत मेहनत करती हो। तुम हमेशा ऐसे ही रहना क्योंकि तुम जैसी हो अच्छी हो।’
शोएब इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ Q&A सेशन करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले एक सेशन के दौरान यूजर ने उनसे पूछा था, ‘खुदा ना खास्ता अगर कभी ऐसी स्थिति आए और आपको पत्नी और माता-पिता में से किसी एक को चुनना पड़े, तो क्या करोगे?
इसके जवाब में शोएब ने लिखा था, ‘आप बेफिक्र रहिए ऐसी स्थिति कभी नहीं आएगी। ख्याली सवाल करने हैं तो थोड़ा अच्छा कुछ पूछ लीजिए।’
आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए साधा एमएस धोनी पर निशाना
बता दें कि इससे पहले एक सेशन के दौरान यूजर ने पूछा था, ‘दीपिका जी हमेशा सलवार-सूट में ही क्यों होती हैं। क्या आपका परिवार उन्हें यह पहनने के लिए फोर्स करता है? यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब ने लिखा था, इसका जवाब आपको देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं और मेरी पत्नी। बाकी जिसकी जैसी सोच वैसा ही सवाल। ऊपर वाला आपको खुश रखे।’