नई दिल्ली| टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बीच दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रेड आउटफिट में बिना मेकअप तस्वीरें शेयर की हैं। दीपिका की ये नो मेकअप फोटोज फैन्स के दिलों की जीत रही हैं। खास बात यह है कि इन तस्वीरों के साथ दीपिका ने अपने फैन्स को एक मैसेज भी दिया है।
शो का हिस्सा बनने से पहले गौहर खान ने ब्वॉयफ्रेंड जैद संग की वीडियो चैटिंग
दीपिका कक्कड़ तस्वीरों में रेड सूट में पोज दे रही हैं। दीपिका बिना मेकअप भी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘आप हमेशा अवसर की तलाश नहीं करते हैं। जब आपकी ड्रेस आपका दिल चुरा लेती है।’ दीपिका की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी ननद सबा खान लिखती हैं- माशाअल्लाह खूबसूरत। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरी पसंदीदा इंसान मेरे फेवरेट कलर में। वहीं एक फैन ने लिखा- ब्यूटी और ब्रेन का शानदार कॉम्बिनेशन।
दीपिका कक्कड़ की इन तस्वीरों को कुछ ही समय में 50 हजार के करीब लाइक्स मिल गए हैं, वहीं कमेंट्स का सिलसिला जारी है। हाल ही में दीपिका कक्कड़ पति शोएब और सास-ससुर संग लोनावला पहुंची थीं। दीपिका ने वेकेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया था। इस दौरान उनका पति शोएब संग रोमांटिक डिनर डेट का वीडियो काफी चर्चा में रहा था।