Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीपिका कक्कड़ की खूबसूरती से ज्यादा ईयररिंग्स पर जा रहा लोगों का ध्यान

dipika kakkad

दीपिका कक्कड़

लाइफ़स्टाइल डेस्क। टीवी ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पास एक से बढ़कर एक ईयररिंग्स हैं और लगता है कि इसमें अब नया ऐडिशन हो गया है। उन्होंने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह बेहद खास ईयररिंग्स पहनी देखी जा सकती हैं।

दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की झलक भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इन फोटोज को उनके फैन्स बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। खासतौर से जब दीपिका अपने स्टाइल से जुड़ा कोई नया लुक साझा करती हैं, तो उस पर तो जैसे तारीफों की बाढ़ सी आ जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है, जिसकी वजह अदाकारा के हटकर स्टाइल के ईयररिंग्स बने हैं।

दरअसल, दीपिका ने जो लेटेस्ट फोटोज शेयर किए हैं, उनमें वह बहुत ही प्यारी स्माइल और लुक देती नजर आ रही हैं। इसमें वह ब्रिक रेड कलर का स्वेटशर्ट पहनी देखी जा सकती हैं जिस पर वाइट कलर के पोल्का डॉट्स बने हुए थे।

दीपिका ने अपने बालों को हाई बन में स्टाइल कर रहा था। वहीं उन्होंने अपने मेकअप को मिनिमम रखते हुए लिप्स को हल्का हाईलाइट किया था। अब बात करें अदाकारा की जूलरी की, तो इसे तो यंग लेडीज जरूर पसंद करेंगी।

दीपिका कक्कड़ ने कानों में सिल्वर के ईयररिंग्स पहने थे, लेकिन ये उनके आम झुमकों से बेहद अलग थे। इन टॉप्स में सिल्वर को मोल्ड करते हुए ही ‘मुसाफिर’ लिखा गया था और ऊपर ईयर लोब पोर्शन पर फ्लॉवर डिजाइन दी गई थी। ये हटकर ईयररिंग्स वाकई में काफी अच्छे लग रहे थे। वहीं दीपिका ने हाथ में जो ब्रेसलेट पहना था, वह भी बहुत लाइटवेट और ट्रेंडी स्टाइल का था। यह ऐसा था, जिसे सूट से लेकर लहंगा और वेस्टर्न वेअर के साथ भी आसानी से पहना जा सकता है।

Exit mobile version