Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्लोबल लेवल पर दीपिका का जलवा, अब Meta AI बोलेगी उनकी आवाज़ में

Deepika Padukone

Deepika Padukone

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सिनेमा से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी कदम रख दिया है। हाल ही में उन्होंने मेटा के साथ हाथ मिलाया है और अब वे Meta AI की नई इंग्लिश वॉइस बन गई हैं।

दीपिका (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी सुनाई। दीपिका ने लिखा, “ये वाकई काफी मजेदार है! अब आप मुझसे Meta AI में इंग्लिश में बात कर सकते हैं। Chat soon!”

दीपिका (Deepika Padukone) की आवाज अब Meta AI में 6 देशों में सुनी जा सकेगी, जिनमें भारत, अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। दीपिका उन गिनी-चुनी ग्लोबल हस्तियों में शामिल हो गई हैं, जिनकी आवाज मेटा के चैट प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल की जा रही है। मेटा AI एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो मेटा के इकोसिस्टम में शामिल है, जिसमें रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस भी शामिल हैं।

मेटा ने घोषणा की है कि अब भारत में यूजर्स Meta AI से दीपिका की आवाज में बात कर सकेंगे, जो इंडियन इंग्लिश में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही कंपनी ने पूरी तरह से हिंदी भाषा का सपोर्ट और UPI लाइट पेमेंट की सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स का अनुभव अब और ज्यादा लोकल और पर्सनल हो गया है।

Exit mobile version