बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफी दिनों से एक खबर हर तरफ छाई हुई थी कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह माता-पिता बनने वाले हैं। अब इन खबरों पर दीपिका और रणवीर ने अपनी मुहर लगा दी है। बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ने अपने आने वाले बच्चे की जानकारी सभी के साथ शेयर कर दी है। दीपिका और रणवीर के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज सभी को दी है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में इस जोड़ी ने सितंबर का महीना मेंशन किया है। जिसका मतलब है कि सितंबर में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। कपल के पोस्ट पर लिखा है, सितंबर 2024, दीपिका और रणवीर। इसके अलावा दीपिका ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।
View this post on Instagram
इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड स्टार्स से लेकर दीपिका-रणवीर के फैन्स ने उन्हें बधाई देने शुरू कर दिया है। कपल के चाहनेवाले उनकी जिंदगी में आने वाले इस नए फेज को लेकर उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस निमृत ने कमेंट लिखा है, प्यार, प्यार, प्यार। बता दें, बीते काफी दिनों से ये कयास लगाया जा रहा था कि दीपिका पादुकोण जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं। अब इन खबरों पर ठप्पा लगाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने चाहनेवालों को खुश कर दिया है।
बता दें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में मौजूद हैं। सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण कैमियो करने वाली हैं। वहीं, उनकी और प्रभास की फिल्म कल्कि एडी 2898, और फिल्म इंटर्न पर भी दीपिका का काम जारी है।