नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। कार्तिक आर्यन के 30वें जन्मदिन पर दीपिका ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे। शायद हम इस साल एक मजेदार फिल्म साइ करें।
मालूम हो कि इससे पहले कार्तिक आर्यन ने दीपिका के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। दीपिका के इस कमेंट पर कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘आप डेट्स तैयार रखो, फन और फिल्म मैं ला रहा हूं।’ इस पर दीपिका ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा,’ सर मेरे डेट्स आपके।’
जैकलीन फर्नांडिस ने गेंदा फूल गाने पर किया धमाकेदार बेली डांस
मालूम हो कि इससे पहले भी कार्तिक आर्यन, दीपिका के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी और दीपिका की फोटो का एक कोलाज शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘है किसी डायरेक्टर में दम?’ बता दें कि कार्तिक आर्यन दीपिका के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अक्सर मजेदार कमेंट करते हैं।
इससे पहले कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोहफा दिया था। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका का पोस्टर शेयर किया। लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी में कार्तिक आर्यन सूट पहने नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने स्पेक्स पहने हुए हैं। कार्तिक ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मेरा बर्थडे है…धमाका होना चाहिए।’