Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश दिखने का ये है सीधा फंडा

लाइफस्टाइल डेस्क। दीपिका पादुकोण एक बार फिर फैंस को अपनी स्टाइल से दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। शूटिंग के लिए लगातार कैमरे में कैद हो रहीं दीपिका का हर लुक जबरदस्त है। लेकिन पिछले दिनों सफेद टैंक टॉप और काली जींस में उनकी स्टाइल को देख समझ आया कि स्टाइलिश दिखने के लिए कई बार बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती। केवल दीपिका की ये स्टाइल आपको तुरंत ग्लैमरस दे देगा।

दरअसल, कैमर में कैद हुई दीपिका की तस्वीरों में वो सफेद रंग के टैंक टॉप के साथ काले रंग के हाई वेस्ट जींस में शूटिंग करते दिखीं। वहीं दीपिका ने इस लुक को सफेद स्नीकर और हाई मेसी बन के साथ स्पोर्टी लुक दिया था। लेकिन दीपिका अपने इस सिंपल से लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए टैंक टॉप को बस्ट के नीचे नॉट लगाकर क्रॉप कर लिया था। जिससे उनकी टोंड बेली नजर आ रही थी। वहीं दीपिका का ये लुक बिना एक्स्ट्रा मेहनत के गजब का स्टाइलिश दिख रहा था।

हालांकि ये पहला मौका नही है जब वो इतने सिंपल तरीके से स्टाइलिश लग रही हैं। पिछले साल जन्मदिन के मौके पर भी वो सफेद और लाल रंग के सितारों से बने फूलों वाली जींस के साथ सिंपल सी सफेद टीशर्ट पेयर करते दिखी थीं। उस समय भी दीपिका ने अपने प्लेन टैंक टॉप को नॉट के जरिए ग्लैम लुक दिया था। वहीं व्हाइट स्नीकर और लाइट वेवी कर्ली हेयर ने और जबरदस्त लुक बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

यहां तक कि कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रहीं दीपिका ने नॉटेड टीशर्ट पहनी थी। वहां पर भी मिस पादुकोण ने स्काई ब्लू स्किनी जींस के साथ नॉट के साथ पेयर किया था।

Exit mobile version