Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NCB के सामने पेश नहीं हुईं दीपिका की मैनेजर, अब मां और कंपनी को दिया समन

दीपिका की मैनेजर

दीपिका की मैनेजर

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से समन जारी किए जाने के बाद भी जांच में शामिल नहीं हो रही हैं। अब NCB के हवाले से खबर है कि जांच एजेंसी ने करिश्मा को दूसरा समन भेजा है।

आज भी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को देखते ही खिल जाता है ससुर अमिताभ बच्चन का चेहरा

NCB के मुताबिक करिश्मा प्रकाश जांच में शामिल नहीं हो रही हैं। इससे पहले जारी समन के बाद करिश्मा जांच में शामिल नहीं हुई थीं इसी वजह से NCB ने अब करिश्मा की मां मिताक्षरा पुरोहित को समन भेजा है। करिश्मा गायब हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। लिहाजा NCB ने करिश्मा की मां को समन का नोटिस थमाया है। करिश्मा की मां गोरेगांव में रहती हैं। NCB ने क्वान टैलेंट एजेंसी को भी समन भेजा है।

दीपिका अपने मैनेजर के साथ

प्रेग्नेंट करीना कपूर खान मां के साथ निकलीं घूमने

करिश्मा प्रकाश जिस तरह से NCB समन का सामना नहीं कर रही हैं। उसको देखते हुए NCB ने दोनों जगह यह समन भेजा है। NCB ने 67 NDPS एक्ट के तहत करिश्मा प्रकाश की मां और करिश्मा जिस क्वान एजेंसी से जुड़ी हैं उसे समन किया है। एजेंसी ने करिश्मा की मां और क्वान को इसलिए समन भेजा है क्योंकि करिश्मा NCB पूछताछ में शामिल नहीं हुई हैं और उनका एक पता जहां उनकी मां रहती हैं वहां का है और एक जहां वो जॉब करती हैं।

एजाज खान और कविता कौशिक की लड़ाई से परेशान हुए सलमान खान

NCB का कहना है कि करिश्मा प्रकाश के घर से ड्रग्स बरामद हुआ है। उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए, लेकिन करिश्मा जांच एजेंसी के सामने तो नहीं आईं, लेकिन अब अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा दी गई। इससे पहले पिछले दिनों NCB के समन के बाद भी करिश्मा पहुंच से बाहर हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने मंगलवार को एक टिप के आधार पर करिश्मा प्रकाश के वर्सोवा स्थित घर की तलाशी ली थी।

अमृता राव ने नन्हे मेहमान पर की खुलकर बात

NCB के अधिकारियों ने बताया था कि 16/20 केस में करिश्मा का नाम एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में सामने आया है, ये वही केस है जिसमें रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। NCB द्वारा समन की कॉपी करिश्मा के घर के दरवाजे पर चस्पा कर दी गई थी लेकिन एजेंसी के साथ उनका कोई संवाद नहीं हो सका था।

Exit mobile version