Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे लालजी टंडंन को दी श्रद्धांजलि

लालजी टंडंन को श्रद्धांजलि

लालजी टंडंन को श्रद्धांजलि

 

लखनऊ। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सीट से सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने दोपहर में लखनऊ पहुंचे। श्री सिंह ने यहां पहुंचकर श्री टंडन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजति अर्पित की।

नसीमुद्दीन सिद्दिकी विधान परिषद के लिये अयोग्य घोषित

रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। वे मेरे संरक्षक की भूमिका में रहे। प्रदेश की राजनीति में भाजपा को ऊंचाई देने में बड़ा योगदान रहा है। हर जनसामान्य यह महसूस करता था कि हमारा कोई अभिभावक लखनऊ में मौजूद है। हर कार्यकर्ता सोचता था जब लखनऊ जाएंगे अगर कोई नही मिलेगा तो भी टंडन जी मिलेंगे सुनेंगे समाधान करेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का देहांत मंगलवार सुबह मेदांता में हो गया था।

Exit mobile version