Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तटरक्षक कर्मियों को दिए वीरता पदक

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में आयोजित अलंकरण समारोह में भारतीय तटरक्षक कर्मियों को वीरता और मेधावी सेवा पदक से सम्मनित किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि, 4-6 नौकाओं के साथ शुरू हुए भारतीय तटरक्षक के पास आज 150 से अधिक जहाज और 66 एयरक्राफ्ट हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड दुनिया की बेहतरीन समुद्री बलों में अपना अहम स्थान रखता है.

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन का राष्ट्रपति भवन में हुआ जोरदार स्वागत

साथ ही, भारतीय तटरक्षक के अलंकरण समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि, अवैध हथियार और नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग के विरुद्ध चलाए गए भारतीय तटरक्षक के अभियान सराहनीय रहे हैं। ऐसे तत्व न हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि उससे कहीं ज्यादा हमारे समाज और राष्ट्र पर बुरा असर डालते है।

साथ ही, कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, भारतीय तटरक्षक बल की व्यावसायिकता और निरंतर तरक्की देखकर देशवासियों में यह विश्वास जगता है कि हमारे समुद्री हित बहादुर रक्षकों की सुरक्षित निगरानी कर रहे है।

बता दें कि,जिसके पूर्व 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ के मौके पर राजनाथ सिंह ने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि भारतीय वायु सेना राष्ट्र की सेवा में दृढ़ है।

Exit mobile version