Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दक्षिण काेरिया के रक्षा मंत्री शू वोक पहुंचे मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी

Defense Minister Shu Wok

Defense Minister Shu Wok

दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री शू वोक ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू तट पर कोरियाई गणराज्य की महारानी हो के नाम पर बन रहे स्मारक पार्क एंड इंडो-कोरिन मान्यूमेन्ट का दौरा किया और श्रद्धासुमन अर्पित किये।

श्री वोक ने कहा कि उनका यह दौरा भारत और दक्षिण कोरिया के मजबूत रिश्ते को और मजबूती प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे करीब 24 करोड़ की लागत से स्मारक स्थल का भ्रमण भी किया और एक-एक बिंदु की जानकारी लेने के साथ मौके पर निर्माण कार्यों को देखा।

राष्ट्रपति कोविंद को AIIMS शिफ्ट किया गया, मंगलवार को हो सकती है बाईपास

उनके साथ सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या मंडल के आयुक्त एम.पी. अग्रवाल, आई.जी. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि स्मारक का निर्माण कार्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में एक है और इसी साल के अंदर इसको पूरा कर देंगे।

Exit mobile version