Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धामी से नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Dhami

देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ देहरादून में मुलाकात की। नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में नेपाल के विदेश मंत्री ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की । अधिकारियों ने बताया कि बैठक में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और पड़ोसी क्षेत्रों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बातचीत का विवरण साझा करते हुए कहा, ” नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने सरकारी आवास पर सम्मानित मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ भारत और नेपाल से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई।”

मंत्रोच्चारण के साथ खुले केदारनाथ धाम के खुले कपाट, सीएम धामी ने लिया बाबा का आशीर्वाद

दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डालते हुए धामी (CM Dhami) ने आगे कहा, “सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से भारत और नेपाल के लोगों में गहरी समानता है । दोनों देशों की परंपराओं, रीति-रिवाजों, भाषा, खान-पान और रहन-सहन में कई समानताएं हैं, जो वर्षों से आपसी संबंध और विश्वास को मजबूत करती रही हैं। यही वजह है कि भारत और नेपाल के संबंध सिर्फ राजनीतिक या भौगोलिक ही नहीं हैं, बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से भी गहराई से जुड़े हुए हैं।”

Exit mobile version