Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘PM के विजन के अनुरूप ट्रांसफॉर्म कर रहा है UP’, CM योगी से बोला वर्ल्ड बैंक का डेलिगेशन

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से विश्व बैंक की टीम ने बुधवार को मुलाकात की। विश्व बैंक के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में अवस्थापना विकास, औद्योगिकरण, कूड़ा निस्तारण, गरीबी उन्मूलन, नियोजित शहरीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि सेक्टर में बीते 6 सालों में उत्तर प्रदेश को नया कलेवर दिया है।

वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने प्रदेश में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  को इसके लिए बधाई दी। महाराष्ट्र और गुजरात के बाद विश्व बैंक का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश आया है। इस प्रतिनिधि मंडल मे 100 ताकतवर देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग है।

वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि देश में बीते 9 साल और उत्तर प्रदेश में बीते 6 सालों में काफी अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मिशन हमेशा से गरीबी उन्मूलन का रहा है, मगर अब पर्यावरण संवर्धन को लेकर भी हमारा विशेष जोर है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आ गया है UP’

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि नियोजित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन चुका है, छह वर्षों में उत्तर प्रदेश अपनी साढ़े पांच करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर लाने में सफल रहा है, सरकार यूपी को एक्सपोर्ट का हब बना रही है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि विगत फरवरी में उत्तर प्रदेश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 का आयोजन किया था, जिसमें यूपी को 36 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, कुछ महीनों में निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करने जा रहे हैं।

शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने सीएम योगी को बताया ‘देवता’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आज जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ चुका है, ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश ने भी इसमें अपनी भूमिका को तय करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version