Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फटाफट डिलीट कर दें ये ऐप्स, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Apps

Apps

नई दिल्ली। हाल ही में  सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ThreatLabz ने कई ऐप्स (Apps) के बारे में जानकारी थी। इन ऐप्स में जोकर वायरस पाया गया था। इसके अलावा इसमें Facestealer और Coper मैलवेयर भी पाए गए थे।

सिक्योरिटी टीम ने इसके बारे में गूगल (Google) को जानकारी दे दी थी। जिसके बाद इन ऐप्स (Apps) को Google Play Store से हटा दिया गया था। लेकिन, Google Play Store से खतरनाक ऐप्स के हटने का मतलब ये नहीं है कि जिनलोगों ने इसे डाउनलोड किया उनके फोन्स से भी ये खतरनाक ऐप्स हट गए हैं।

इस वजह से अगर आपने भी इन खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड करके रखा है तो आपको तुरंत इन ऐप्स को  डिलीट करने की जरूरत है। आपको बता दें कि जोकर मैलवेयर वाले ऐप्स यूजर्स को पेड सर्विस ऑनलाइन बिना उनकी जानकारी के सब्सक्राइब करवा देते हैं।

Facestealer मैलवेयर वाले ऐप्स यूजर्स के फेसबुक पासवर्ड की चोरी कर लेते हैं। जबकि Coper यूरोप, साउथ अमेरिका और आस्ट्रेलिया में बैंकिंग ऐप्स को टारगेट करता है। अभी तक भारत में इसके टारगेट करने की खबर नहीं आई है। लेकिन, जिस तरह ये फैल रहा है यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है।

ये है ऐप्स की लिस्ट जिनमें वायरस पाए गए

Simple Note Scanner

Private Messenger

Smart Messages

Text Emoji SMS

Blood Pressure Checker

Funny Keyboard

Memory Silent Camera

Custom Themed Keyboard

Light Messages

Themes Photo Keyboard

Magic Photo Editor

Themes Chat Messenger

Instant Messenger

Fonts Emoji Keyboard

Mini PDF Scanner

Smart SMS Messages

Personal Message

Professional Messages

All Photo Translator

Chat SMS

Smile Emoji

Fonts Emoji Keyboard

Blood Pressure Diary

Hi Text SMS

Emoji Theme Keyboard

Text SMS

Camera Translator

Come Messages

Social Message

Cool Messages

Painting Photo Editor

Classic Game Messenger

Private Game Messages

Creative Emoji Keyboard

Style Message

Advanced SMS

Rich Theme Message

Professional Messages

Wow Translator

All Language Translate

इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट किया जा चुका है। अगर आपके भी फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं तो आप इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें। सेफ्टी के लिए अपने सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड बदल लें।

Exit mobile version