Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली: मास्क बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत

massive fire in ferry

fire in ferry

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह मास्क बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना दिल्ली के मायापुरी इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शनिवार सुबह करीब 4 बजे मायापुरी इलाके में आग लगने की सूचना मिली। फोन पर सूचना पाकर फायर डिपार्टमेंट की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने मौके से दरवाजा और दीवार तोड़कर तीन लोगों को रेस्क्यू किया।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत, एक घायल

बताया जाता है कि जिन तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें से एक 45 साल के जुगल किशोर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रेस्क्यू किए गए दो अन्य सुरक्षित बताए जाते हैं। 18 साल के अमन अंसारी और 24 साल के फिरोज अंसारी को मास्क बनाने की फैक्ट्री से निकालकर तुरंत ही डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। फिरोज बेहोश बताया जा रहा है।

डीडीयू अस्पताल में फिरोज का उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि मायापुरी इलाके की जिस फैक्ट्री में आग लगी, वह करीब 200 गज में है। मशीनें और कच्चा माल तीसरी मंजिल पर था।

Exit mobile version