नई दिल्ली। दिल्ली के एयरपोर्ट से एयर इंडिया के दो विमानों को आतंकी धमकी मिली है। ये धमकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने दी है।
खबर है कि आतंकी पन्नू ने कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दी है। इसी क्रम में उसने 5 नवम्बर को एयर इंडिया के दो विमानों को लंदन न पहुंचने देने की धमकी दी है। जिसके बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस बारे में दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट डीसीपी ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ाते हुए धमकी मिलने की जानकारी दी है। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही डायल , एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस, सीआईएसएफ सिक्युरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है।
एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया है कि इनपुट आया है कि सिख फॉर जस्टिस नाम का एक आर्गनाइजेशन है जिसने धमकी दी है कि 5 नवंबर को एयर इंडिया की दो उड़ानों को वह लंदन नहीं जाने देगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर हमने स्टेक होल्डर्स की मीटिंग की है। सुरक्षा व्यवस्था अभी से पुख्ता कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट सेंसिटिव प्लेस है जहां राउंड द क्लॉक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। इस धमकी के मद्देनजर हम सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर रहे हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और मजबूत किया गया है। हम लोग इस बारे में कोआर्डिनेट कर रहे हैं।