Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Delhi Budget: मनीष सिसोदिया ने पेश किया ‘रोजगार’ बजट, 5 साल में मिलेंगी इतने लाख नौकरियां

नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए 75 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट (Delhi Budget)  शनिवार को दिल्ली विधानसभा में पेश किया है। उन्होंने इसे दिल्ली का ‘रोजगार बजट’ बताते हुए 5 साल में 20 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा है।

सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में वर्ष 2022-23 के लिए 75 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में 20 लाख नौकरियां सृजित किये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते सात वर्षों में 1.8 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है।

बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार, औंधे मुंह गिरे सेंसेक्स और निफ्टी

इनमें से 51703 लोगों को पक्की नौकरियां दी गई हैं। सिसोदिया ने कहा कि यह बजट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। दिल्ली सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में दिल्ली का का योगदान वर्ष 2011 से 2012 में 3.94 फीसदी था और अब यह बढ़कर 4.21 फीसदी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का बजट 69 हजार करोड़ था लेकिन इस वर्ष का बजट 75 हजार 800 करोड़ रुपये का रखा गया है।

बजट सत्र में खुले मन से चर्चा करें राजनीतिक दलः प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली सरकार का पूरा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में राज्य में रोजगार दर में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि इस रोजगार बजट के साथ हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में दिल्ली में रोजगार दर को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत करना है।

Exit mobile version