Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली कैपिटल्स में मिला अक्षर की जगह मुलानी और अय्यर की जगह जोशी को मौका

Delhi capitals got opportunity to replace Mulani and Iyer in place of Akshar

Delhi capitals got opportunity to replace Mulani and Iyer in place of Akshar

देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा प्रभाव आईपीएल पर पड़ रहा है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य खिलाड़ी अक्षर पटेल कोरोना प्रभावित हो गाए है। जिसकी वजह से उनकी जगह अल्पकालीन समय के लिए शम्स मुलानी को अनुबंधित किया है जबकि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी को अनुबंधित किया है।

बता दे कि मुलानी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिन गेंदबाज हैं। वीवो आईपीएल के नियम 6.1  सी  के तहत फ्रैंचाइजी को कम समय के लिए मूल टीम के सदस्य की जगह किसी खिलाड़ी को रखने की अनुमति है। मुलानी तब तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहेंगे जब तक अक्षर पूरी तरह उबर नहीं जाते और उन्हें टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल जाती।

बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर के पिता का हुआ निधन, लोगो ने दी श्रद्धांजलि

मुलानी घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक वह 10 प्रथम श्रेणी, 30 लिस्ट ए और 25 टी 20 मैच खेल चुके हैं। वह पहली बार वीवो आईपीएल में उतरेंगे लेकिन एक बार जब वह दिल्ली कैपिटल्स छोड़ेंगे तो इस सत्र में उन्हें किसी और आईपीएल टीम की तरफ से खेलने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

इस बीच दिल्ली टीम ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी को शेष सत्र के लिए अनुबंधित किया है। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ हाल में पहले वनडे में फील्डिंग करते समय बाएं कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए। जोशी मध्य क्रम के बल्लेबाज और एक ऑफ स्पिनर हैं। दिल्ली उनकी तीसरी आईपीएल टीम होगी। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक 17 लिस्ट ए तथा 22 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

 

Exit mobile version