Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना पर चर्चा के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार शाम गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, बस सभी को सतर्क रहना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन अभी किसी को भी चिंतित नहीं होना चाहिए, दिल्ली में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड की कमी है, लेकिन हम इस पर ध्यान दे रहे हैं। दिल्ली में काफी संख्या में पॉजिटिव केस हैं, हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता इनसे बहुत अच्छी तरह निपट रहे हैं।

गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीटीबी अस्पताल प्रशासन 238 आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए तैयार है। इसे मिलाकर दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने हमें DRDO फैसिलिटी के अंदर 750 बेड देने का आश्वासन दिया है। दोनों को मिलाकर कुछ दिनों के अंदर 1400 आईसीयू बेड उपलब्ध हो जाएंगे।

बता दें कि राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दिल्ली में बीते मंगलवार को कोरोना के 4,421 नए मामले सामने आए थे।

Exit mobile version