Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘दिल्ली क्राइम’ ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का International Emmy Award

delhi crime

delhi crime

मुंबई : बहुचर्चित एमी पुरस्कार के विनर्स की घोषणा कर दी गई है। एमी पुरस्कार कई श्रेणीयों में दिया जाता है, एमी पुरस्कार एक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड है। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार यह इवेंट ऑनलाइन ऑर्गेनाइज किया गया था। इन विजेताओं में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज की श्रेणी में वर्ष 2019 में रिलीज हुई थ्रिलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का नाम शामिल है। ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को वर्चुअली होस्ट किया गया। इस वर्चुअल इवेंट को रिचर्ड काइंड ने होस्ट किया।

‘निवार चक्रवात’ से निपटने में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी को हर संभव देगा केंद्र

ओटीटी की दुनिया में इसके प्रोजेक्ट्स को सम्मानित करने के लिए मिलने वाला यह पुरस्कार निर्माताओं के लिए बहुत मायने मायने रखता है। इस सीरीज में शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का मुख्य किरदार निभाया था। सीरीज का डायरेक्शन रिची मेहता ने किया था। इस वेब सीरीज में शेफाली शाह के अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार हैं।

भारती ड्रग्स केस : सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, इन अभिनेताओं ने जताई नाराजगी

यह क्राइम बेस्ड ड्रामा सीरीज दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप के मामले पर बनाई गई थी। पुरस्कार जीतने पर शेफाली शाह ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG

Exit mobile version