नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बुखार आया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि कोरोना काल के कारण दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र रखा गया था, लेकिन इसमें भी अब मनीष सिसोदिया शामिल नहीं हो पाए।
केंद्र ने बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक लिया वापस,बताई ये वजह
सदन के सत्र की शुरूआत से पहले ही सभी माननीयों का कोरोना टेस्ट पहले ही दिन रखा गया था। साथ ही सावधानियों के साथ ही मास्क लगाने के भी निर्देश दिए गए। सत्र से पहले विधानसभा अध्ययक्ष, मुख्यंमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं/मंत्रियों और विधायकों के साथ विधानसभा के हर एक कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया।
ड्रग्स डीलिंग के लिए रिया चक्रवर्ती इस्तेमाल करती थीं अपनी मां का फोन, NCB का खुलासा
वहीँ, सदन में सत्र की शुरूआत होने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सीटिंग अरेजमेंट्स भी नए तरीके से किए गए। इस दौरान सभी विधायक एक सीट छोड़ कर बैठेंगे। जबकि सीएम और कैबिनेट मंत्री अपनी पुरानी जगह पर ही बैठें।
उधर, सोमवार के दिन सदन में काफी हंगामा हुआ। आप विधायक महेंद्र गोयल ने मास्क न पहनने पर उन पर हुई एफआईआर को लेकर काफी हंगामा किया। उन्होंने सदन में इस्तीफे की बात कही, लेकिन उसे माना नहीं गया और अगले सत्र तक के लिए मामला टाल दिया गया।