नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर में दूसरे धर्म की लड़की से दोस्ती करने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पीड़ित राहुल के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को इंसाफ की उम्मीद जगाया । इसके साथ ही भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी।
A big crime has been committed. The boy aspired to be an IPS officer. Delhi govt will make sure that the culprits get punished at the soonest. Ex-gratia of Rs 10 lakh will be given to the family. Stern action will be taken: Delhi Deputy CM after meeting the victim's family https://t.co/aQyYLuj8Tn pic.twitter.com/8CLpH5ZD1r
— ANI (@ANI) October 10, 2020
इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों को जितनी कड़ी सजा और जितनी जल्दी दिलाई जा सके उस पर दिल्ली सरकार काम करेगी। मुख्यमंत्री जी ने मुझे तुरंत परिवार को 10 लाख रुपए की राशि देने को कहा था, मैं उसकी व्यवस्था करूंगा।
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने कहा कि पीड़ित राहुल जहांगीरपुरी की एक लड़की का दोस्त था। उस लड़की के परिवार को इससे दिक्कत थी इसलिए रिश्तेदारों ने राहुल को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मोहम्मद राज, मानवर हुसैन और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि मामले को कोई दूसरा रंग न दें, यह दो परिवारों की लड़ाई का मामला है।
क्या है पूरा मामला?
राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय के 18 साल के राहुल राजपूत की बुधवार रात पांच लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। इन पांच लोगों में तीन नाबालिग शामिल थे। मृतक का कसूर ये था कि उसकी एक दूसरे धर्म की लड़की से दोस्ती थी। घटना आदर्श नगर इलाके की है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक जहांगीरपुरी में रहने वाली एक लड़की से बात किया करता था। लड़की के भाइयों को ये रास नहीं आया। जिसके चलते उन्होंने लड़के की बेरहमी से पिटाई की।
कोचिंग सेंटर में अंग्रेजी पढ़ाता था राहुल
राहुल डीयू के एसओएल से बीए कर रहा था। इस साल वो सेकेंड ईयर में था। एक कोचिंग सेंटर में वो अंग्रेजी भी पढाया करता था। इसी कोचिंग सेंटर में उसकी दोस्ती जहांगीरपुरी की निवासी एक लड़की से हो गई थी। लड़के के घरवाले इस दोस्ती के खिलाफ थे।
बुधवार की रात राहुल के चचरे भाई के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके ट्यूशन के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया गया। राहुल घर के बाहर पहुंचा तो कुछ लोग उसे बहाने से गंदे नाले के पास ले गए। इसके कुछ देर बाद राहुल के चाचा धर्मपाल के पास फोन आया कि कुछ लोग गंदे नाले के पास राहुल की पिटाई कर रहे हैं। उसके चाचा ने वहां पहुंचकर उसे बचाया और अस्पताल ले गए। जहां उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद रात को राहुल की तबीयत बिगड़ी उसको बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुहम्मद राज और मुहम्मद अफरोज समेत तीन नाबालिगों को भी पकड़ा है।
कपिल मिश्रा बोले केजरीवाल सरकार कंरे मदद
वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आदर्श नगर में राहुल की हत्या ठीक उसी प्रकार हुई जिस प्रकार ध्रुव त्यागी और अंकित सक्सेना जी की हत्या की गई थी। मैं केजरीवाल सरकार से मांग करता हूं कि राहुल के परिवार को कानूनी सहायता और एक करोड़ रुपये की मदद तुरंत दी जाए।