Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Delhi Election: सीलमपुर में बुर्के पर बवाल, BJP ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

Delhi Election

Delhi Election

नई दिल्ली। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के चुनाव (Delhi Election) के लिए बुधवार सुबह से मतदान जारी है। इस बीच आप और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ हुई है। दोनों दल एक-दूसरे पर मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीलमपुर में एक बूथ पर जमकर बवाल काटा है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है।

दरअसल, मतदान के दौरान हंगामा तब खड़ा हो गया, जब कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वह वोट डालने पहुंचीं तो पता चला कि उनके नाम से किसी और ने पहले ही वोट डाल दिया है। भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि सीलमपुर सीट से सटे यूपी के लोनी से लोगों को लागकर बुर्के की आड़ में वोटिंग कराई जा रही है। यह मामला सीलमपुर में आर्यन पब्लिक स्कूल के पास बने बूथ बताया जा रहा है।

‘वो स्वार्थी है…’, दिल्ली में वोटिंग के बीच केजरीवाल पर आया अन्ना हजारे का बयान

इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद आप के कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान हंगामें चलते कुछ देर तक मतदान बाधित रहा। हालांकि, स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। जिसके बाद मतदान सामान्य रूप से शुरू हो सका।

Exit mobile version