Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Delhi Elections: टीएमसी ने AAP को दिया समर्थन, केजरीवाल बोले- धन्यवाद दीदी!

Delhi Elections: TMC supports AAP

Delhi Elections: TMC supports AAP

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन करेगी। इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में तृणमूल पार्टी (TMC)  द्वारा समर्थन दिए जाने पर व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अच्छे और बुरे समय में हमेशा से उनका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा है।

समाजवादी पार्टी के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC)   दूसरी पार्टी बन गई है जिसने खुलकर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समर्थन देने का ऐलान किया है। दोनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC)   और समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस से किनारा करते हुए आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। जिससे राजनीतिक गलियारे में अटकलें भी लगाई जा रही है कि इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने जैसी स्थिति बन गई है।

सीएम हाउस दिखाने पहुंचे AAP नेताओं की पोलिस ने रोका, संजय सिंह बोले- हम आतंकी नहीं है

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC)  से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए वहां पर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का ऐलान किया था।

उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections)  में समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतरेगी।

Exit mobile version