Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव, ट्विट कर दी जानकारी

गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव Gopal Rai Corona positive

गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है । इसकी चपेट में कई वीआईपी आ चुके हैं। अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर दी है।

राय ने अपने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वह अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।

गोपाल राय से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही आप विधायक आतिशी व अन्य कई आप विधायक व नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि अब सभी स्वस्थ हैं।

देश में कोरोना रिकवरी दर 93.66 फीसदी हुई, 86.79 लाख मरीज रोगमुक्त

दिल्ली में कई दिनों बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। दिवाली के बाद संक्रमण दर पहली बार 10 फीसदी से कम मिली है। बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 5246 संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी है।

यूपी में शादी समारोह के लिए प्रशासन की अनुमति की बाध्यता खत्म

वहीं 61,778 सैंपल की जांच में 8.49 फीसदी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा 5361 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया है। वहीं 99 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। फिलहाल पिछले 10 दिन में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ने से कोरोना मृत्युदर 1.83 फीसदी दर्ज की गई है।

Exit mobile version