Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए किया बड़ा ऐलान, 24 घंटे में ही आ गए इतने आवेदन

Delhi Government

CM Atishi

नई दिल्ली। दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की आतिशी सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा की है। दरअसल, दिल्ली सरकार 80 हजार बुजुर्गों के लिए नई वृद्धावस्था पेंशन शुरू करने जा रही है।

पेंशन का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने किया है। ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,’हमारी सरकार में सवा लाख पेंशन जोड़ी गई है।

अब कुल 5 लाख 30 हाजर बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। मैं जहां भी जाता था, बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे। इसे दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लागू कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आ चुके हैं।’

किसे और कितनी मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन?

1- 60-69 साल के व्यक्ति को हर महीने दो हजार रुपए दिए जाएंगे।

2- 70 साल या इससे ज्यादा के बुजुर्ग को हर महीने ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे।

Exit mobile version