नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के साथ सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अनुसार चार्जिंग स्टेशनों के इंस्टॉलेशन के मुद्दे पर चर्चा की। गहलोत ने कहा कि केंद्र ने आश्वासन दिया है कि शहर में 1,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज CBI करेगी दोस्त और कुक से पूछताछ
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा “गहलोत और सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में हाल ही में शुरू की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत दिल्ली-एनसीआर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के इंस्टॉलेशन पर चर्चा की।”
पॉलिसी के पहले फेज में अगले एक वर्ष में दिल्ली में 200 चार्जिंग स्टेशनों के इंस्टॉलेशन का लक्ष्य है ताकि हर 3 किमी में एक चार्जिंग स्टेशन हो। गहलोत ने ट्वीट किया, “माननीय ऊर्जा मंत्री के साथ आज एक सार्थक बैठक हुई।
दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की सराहना और सफल कार्यान्वयन के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।” गहलोत ने कहा कि दिल्ली ईवी पॉलिसी की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है। यह दिल्ली सरकार के एक्सपर्ट्स के साथ कंसल्टेशन के दो साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
बुजुर्ग दंपत्ति के हौसलों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
गहलोत के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री सिंह ने शहर में 1,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी देने का आश्वासन दिया है। केंद्र का सपोर्ट नीति के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा। साथ ही अधिक लोगों और संगठनों को ईवी पर स्विच करने के लिए मोटिवेट करेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 7 अगस्त को दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की थी। इसका लक्ष्य 2024 तक दिल्ली में 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन चलाने का है।