Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली सरकार ने डीयू के वित्त पोषित छह कॉलेज को जारी किया 10 करोड़ का ग्रांट

delhi government du colleges

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने डीयू के अधीन संचालित अपने वित्त पोषित छह कॉलेज के लिए 10 करोड़ से अधिक की ग्रांट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी समर्थित डीयू के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के अध्यक्ष हंसराज सुमन के मुताबिक, कॉलेजों की ग्रांट को लेकर शुक्रवार को हमने सरकार से संपर्क किया था।

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे जारी

जिसके बाद सरकार ने महाराज अग्रसेन, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, शहीद राजगुरू कॉलेज, बीआर अंबेडकर कॉलेज और आईजीआईपीएस के लिए ग्रांट जारी कर दी है। सुमन ने बताया कि हमने ग्रांट जारी होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपलों से संपर्क किया था, लेकिन अभी तक वहां ग्रांट नहीं पहुंची है। इसकी क्या वजह है, यह समझ से परे है।

11वीं-12वीं के छात्रों को शिक्षक वर्कशीट भेजकर पढ़ाएंगे लाइव

इन कॉलेज के शिक्षक  सरकार की तरफ से पर्याप्त ग्रांट न देने का आरोप लगा चुके हैं। शिक्षकों का आरोप है कि इस वजह से शिक्षकों और कर्मचारियों  को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर शिक्षक आंदोलित हैं।

Exit mobile version