राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इस महामारी से लड़ाई को मजबूती देने के वास्ते दिल्ली सरकार ने देश-विदेश से दान के लिए शनिवार को एक पोर्टल दिल्लीफाइट्सकोरोना.इन/डोनेट की शुरुआत की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस पहल के जरिए दिल्ली सरकार ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के लिए तत्काल सहायता की इच्छुक है।
बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से अब तक 12 मरीजों की मौत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में आपदाओं से निपटने में सरकारों की मदद के लिए भारतीय एवं प्रवासी नागरिक हमेशा सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने कहा, “ इसलिए हम आपसे हरसंभव सहायता का अनुरोध करते हैं।”
पोर्टल के शुभारंभ के मौके पर श्री केजरीवाल ने कहा, “ देश में आपदाओं से निपटने में सरकारों की मदद करने में भारतीय नागरिक और प्रवासी हमेशा सबसे आगे रहे हैं। पिछले वर्ष से प्लाज्मा दान करने के मेरे आह्वान पर हजारों की संख्या में लोग आगे आये और बहुत से लोगों की जानें बची। ”