Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 दिल्ली सरकार ने तैयार की अधिक फीस वसूल रहे 72 से अधिक निजी स्कूलों की

nursery admission

nursery admission

नई दिल्ली| दिल्ली सरकार की ओर से पिछले दिनों अधिक फीस वसूल रहे एक निजी स्कूल पर कार्रवाई के बाद अभिभावक एकजुट दिख रहे। दिल्ली अभिभावक संघ के बैनर तले अधिक फीस वसूल रहे 72 से अधिक निजी स्कूलों की सूची तैयार की गई है। अभिभावक संघ इन स्कूलों पर कार्रवाई के लिए सूची को दिल्ली सरकार को सौंपने की तैयारी कर रहा है।

30 सितंबर को आएगा बाबरी विध्वंस केस का फैसला

दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में निजी स्कूलों पर अधिक फीस वसूलने पर रोक लगा रखी है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 18 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया था। आदेश में स्कूलों को सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस वसूलने का निर्देश दिया गया था।

पूर्वांचल में आसमान से गिरी आफत की बिजली, 28 लोगों की मौत

दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि निदेशालय की तरफ से दो आदेश जारी करने के बाद भी निजी स्कूल अधिक वसूल रहे हैं। अधिक फीस ना चुकाने पर ऑनलाइन कक्षाओं से बाहर करने की चेतावनी दे रहे हैं। निदेशालय के आदेश के बाद स्कूल अभिभावकों को बच्चों का भविष्य खराब करने की धमकी दे रहे हैं।

Exit mobile version