Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री School closures

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने स्कूल न खोलने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी स्कूल खोलने का कोई विचार नहीं है। जल्द ही वैक्सीन आने वाली है। जब तक पूरी तरह आश्वस्त नही होंगे, स्कूल नहीं खुलेंगे, स्कूल का नम्बर काफी लेट आएगा।

बता दें कि इससे पहले दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल तब तक फिर से खुलने की संभावना नहीं है, जब तक कोरोना की वैक्‍सीन उपलब्ध नहीं हो जाती।

अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने गुजरात पहुंचे राहुल गांधी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जब केंद्र सरकार ने इस वर्ष मार्च महीने में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्‍यापी लॉकडाउन लगाया था, तब से देशभर के स्‍कूल और कॉलेज बंद हैं। अब अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान राज्‍यों को स्‍कूल और कॉलेज खोलने को लेकर फैसला लेने का अधिकार है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम माता-पिता से प्रतिक्रिया प्राप्त करते रहते हैं कि वे वास्तव में चिंतित हैं कि क्या स्कूलों को फिर से खोलना सुरक्षित है या नहीं। जहां कहीं भी स्कूल फिर से खुल गए हैं, वहां बच्चों के बीच COVID-19 मामले बढ़ गए हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि अब स्कूल फिर से नहीं खुलेंगे तथा अगले आदेश तक सभी स्‍कूल बंद रहेंगे।

Exit mobile version