Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छठ पूजा समारोह सार्वजनिक स्थानों पर आयोजन की अनुमति देने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

छठ पूजा समारोह Chhath Puja ceremony

छठ पूजा समारोह

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 के मद्देनजर तालाबों और नदी के किनारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

शाहरुख खान कार्तिक आर्यन और तापसी पन्नू को लेकर बना सकते है फिल्म

दिल्ली हाईकोर्ट ने छठ पूजा मनाने के संबंध में दिल्ली सरकार के फैसले को बरकरार रखा है। कहा कि अनुमति देना कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने का कारण साबित हो सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फैसला उस याचिका को खारिज करते हुए सुनाया, जिसमें दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के आदेश को चुनौती दी गई थी।

प्रेग्नेंसी की खबरों पर पूनम पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

इस आदेश में था कि इस साल छठ के पर्व पर 20 नवंबर के दिन सार्वजनिक स्थलों पर जैसे घाट, या तालाब के किनारे पूजा नहीं की जा सकेगी। जस्टिस हिमा कोहली और सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत देना संक्रमण को तेजी से बढ़ने की अनुमति देना है। आज के समय में ऐसी याचिका जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।

Exit mobile version