नई दिल्ली| दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा (डीएचजेएस)-2019 की लिखित परीक्षा दिसंबर, 2020 में कराई जाएगी। उच्च न्यायालय ने परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। पहले यह परीक्षा मार्च, 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने डीएचजेएस-2019 की लिखित परीक्षा के तारीखों की घोषणा की है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि लिखित परीक्षा 12 और 13 दिसंबर को हागी।
दयानन्द गर्ल्स इण्टर कालेज की प्राचार्या के उत्पीड़न के खिलाफ उपवास करेगा माशिसं: डॉ. आरपी मिश्र
उन्होंने कहा है कि पहले यह परीक्षा 12 और 13 मार्च, 2020 को होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। 12 दिसंबर को सामन्य ज्ञान और भाषा के अलावा विधि- प्रथम विषय की परीक्षा होगी। जबकि 13 दिसंबर को विधि -द्वितीय और तृतीय विषय की परीक्षा होगी।
जैन ने परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सुझाव दिया है कि अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उच्च न्यायालय के वेबसाइट पर नियमित चेक करते रहे।