Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली : ISIS आंतकी को अदालत ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

ISIS

ISIS

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को राजधानी दिल्ली व राम मंदिर को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली में गिरफ्तार ISIS का आतंकी की धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद आतंकी को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत के खजाने से पैसा चुराने का किया दावा

दिल्ली में पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ ने शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाकों की साजिश थी। आतंकी अबू युसूफ राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था। ये अभी शुरूआती जानकारी है। वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था।

दिल्ली में पकड़े गये ISIS के संदिग्ध आतंकी को लेकर ATS बलरामपुर रवाना

फिलहाल, एनएसजी की टीम जांच कर रही है कि प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन सा केमिकल इस्तेमाल किया गया था। गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों दो अहम अलर्ट जारी किए थे, जिनमें से एक अलर्ट में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आतंकवादी बड़ी आतंकी घटना कर सकते हैं।

Exit mobile version