Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्लीः मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, सभी स्कूल 1 नवंबर से खोले जाएंगे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने के बाद सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। आज डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया हैं। इसके अलावा छठ पूजा कराने की भी अनुमति दी जाएगी। कड़े प्रोटोकॉल के साथ पहले से निर्धारित जगह जहां पर सरकार छठ पूजा कराती है वहां पर छठ पूजा होगी। इस बीच, दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि राजधानी के सभी क्लास के सभी स्कूल 1 नवंबर से खोल दिये जाएंगे।

पंजाबः CM चन्नी का ऐलान,8 नवंबर तक तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार

वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा हैं कि, 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% फीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा। स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो।

गौरतलब है कि, दिल्ली में आज छठ पूजा की अनुमति दे दी गई है। मनीष सिसोदिया ने DDMA के साथ बैठक के बाद ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि, दिल्‍ली में अब सार्वजनिक रूप से छठ मनाई जा सकेगी, लेकिन कोरोना के चलते जरूरी एहतियात और सख्ती बरती जाएगी। बता दें कि, छठ पूजा को लेकर दिल्ली में काफी सियासत हुई थी। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 30 सितंबर को आदेश जारी कर नदी किनारे व सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर रोक लगा दी थी। इसके विरोध में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।

Exit mobile version