Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली मेट्रो ने गणतंत्र दिवस पर मेट्रो सेवाओं में आंशिक बदलाव की घोषणा

दिल्ली मेट्रो Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दो बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस की ओर से जारी निर्देश के बाद मेट्रो ने गणतंत्र दिवस पर मेट्रो सेवाओं में आंशिक बदलाव की घोषणा की है।

सिख फॉर जस्टिस की धमकी : दिल्ली की 25 और 26 जनवरी को करेंगे बिजली गुल

डीएमआरसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हुडा सिटी-समयपुर बादली मेट्रो के बीच मेट्रो स्टेशनों के गेट को आंशिक रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो में प्रवेश और निकास गेट दोपहर 12 बजे तक स्टेशन बंद रहेंगे। इस दौरान केंद्रीयसचिवालय स्टेशन का उपयोग केवल इंटरचेंज के तौर पर यात्री कर सकेंगे। पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों के गेट 26 जनवरी को सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

 

 

 

Exit mobile version