नई दिल्ली। अनलॉक-4 के तहत 7 सितंबर से चलने वाली दिल्ली-एनसीआर मेट्रो के लिए सरकार ने बुधवार को गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने का फैसला लिया गया है। मेट्रो फिलहाल सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर रात आठ बजे तक चलेगी।
यह जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो की गाइडलाइंस जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को श्रेणीबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। जिन मेट्रो सिस्टम में एक से अधिक लाइन हैं, वे अलग-अलग लाइनों को 7 सितंबर से योजनाबद्ध तरीके से खोलेंगे। ताकि 12 सितंबर तक सभी कॉरिडोर का संचालन शुरू हो जाए।
Metro rail operations are being resumed in a graded manner from Sept 7. Those metro systems which have more than one line will open different lines from Sept 7, in a calibrated manner, so that all corridors become operation by Sept 12: Union Minister Housing & Urban Affairs pic.twitter.com/9cz8QZJNwN
— ANI (@ANI) September 2, 2020
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले मेट्रो के स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। यात्रियों को फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा, बिना लक्षण वाले लोग ही मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर मेट्रो को पांच चरणों में शुरू किया जाएगा। सात सितंबर को यलो लाइन के साथ मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। वहीं, नौ सितंबर से दूसरे चरण में ब्लू लाइन- द्वारका से नोएडा व वैशाली लाइन, पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) के बीच शुरू होगा। इसके बाद, 10 सितंबर से तीसरे चरण में लाइन एक, लाइन पांच और छह को खोला जाएगा। 11 सितंबर तो लाइन 8 व 9 को खोला जाएगा। वहीं, बाद में 12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को शुरू किया जाएगा।