नई दिल्ली। दिल्ली वासियों की टेंशन कोरोना वायरस ने एक बार फिर बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में 2,024 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,73,390 हो गई है। वहीं एक दिन में 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 24 घंटों में 1,249 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,426 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,54,171 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 14,793 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी
इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 14145 है। जिसमें से 4030 बेड्स भरे हुए हैं और 10115 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 10143 बेड्स हैं जिनमें से 876 भरे हैं और 5113* खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 599 बेड्स हैं जिनमें से 336 भरें हैं और 263 खाली हैं। इसके अलावा 7527 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,881 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 13,556 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 15,69,096 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 82,584 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कटेंमेंट जोन की कुल संख्या 820 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 113 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1319 कॉल आई।