नई दिल्ली। दिल्ली के कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर यानि आज रात 8 बजे के बाद वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जारी पास दिखाने पर ही वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए पूरी दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारु संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
मोदी सरकार किसान के हितों की सिर्फ बात करने का दिखावा करती है : राहुल
संयुक्त पुलिस आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इनर और आउटर सर्किल में वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। गुरुवार रात 8 बजे के बाद मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, नार्थ फुट ऑफ रणजीत सिंह फ्लाईओवर (बाराखंभा रोड- टॉलस्टाय मार्ग), मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रा गुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ, गोलचक्कर, पटेल चैक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड- बांग्ला साहिब लेन, पंचकुईया रोड-बांग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोल चक्कर और स्टेट एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। यहां पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
TMC नेता विनय मिश्रा के घर सीबीआई का छापा, लुक आउट नोटिस जारी
राजीव चैक स्टेशन का एग्जिट गेट रात 9 बजे से बंद होगा
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़ की आशंका को देखते हुए गुरवार रात 9 बजे के बाद से राजीव चैक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक स्टेशन पर आखिरी ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की इजाजत होगी।