Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को एक दिन के लिए करेंगे बंद : राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

 

नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर 100 से अधिक दिनों से किसान आंदोलन जारी है। किसान अब पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर के बाद अब हमलोग दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे। समिति की तरफ से अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तारीख तय कर बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे।

यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमण, लोगों को सरकार ने दिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच कई स्तर की वार्ता के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है। किसानों के नेता राकेश टिकैत अब कई राज्यों में रैली कर सरकार पर दबाव बनाने को अन्नदाताओं के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान होली की तैयारियों में जुटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि बीते डेढ़ महीने से बॉर्डर पर ही उन्होंने अपने सभी त्यौहार मनाए हैं। इसी प्रकार होली भी यहीं मनाई जाएगी। इसके तहत सभी तैयारी की जा रही हैं।

भारतीय किसान यूनियन (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने बताया कि इस बार देश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक होली गाजीपुर बॉर्डर पर मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह पंचायत प्रति माह मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में आयोजित होती है, जो कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के द्वारा बुलाई जाती थी। वह पंचायत इस बार यहां गाजीपुर बॉर्डर पर होने जा रही है। इसी पंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

बॉर्डर पर बढ़ रही है संख्या

बीते कुछ दिनों से बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ रही है। हर गांव से किसानों के धरना स्थल पर आने का आह्वान किया जा रहा है। 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाने के लिए युवाओं को बुलाया जा रहा है।

Exit mobile version