दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक फ्रीलांस पत्रकार को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहने वाले इस आरोपी पत्रकार का नाम राजीव शर्मा है। राजीव शर्मा को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। राजीव के पास से देश की रक्षा से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजीव को अरेस्ट किया है।
फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है। उसे छह दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। आरोपी पत्रकार को उस जगह पर ले जाया जाएगा, जहां से उसने गोपनीय दस्तावेज प्राप्त किए थे। आरोपी के परिवार वालों से भी सामान्य पूछताछ की जाएगी।
CM योगी ने कहा- हम बनाएंगे देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी
डीसीपी संजीव यादव इस मामले की जांच कर रहे हैं। राजीव शर्मा जिस व्यक्ति से फोन पर सबसे अधिक बातें करता था, उससे भी संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा आरोपी का ईमेल अकाउंट और मोबाइल फोन भी चेक किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक़ राजीव शर्मा को 14 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया। फिर 15 सितंबर को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 22 सितम्बर को पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी ज़मानत पर सुनवाई है।
महात्मा के जीवन और काम को समझने की जद्दोजहद आज तक नहीं हुई खत्म
राजीव शर्मा यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया,द ट्रिब्यून,फ्री प्रेस जर्नल, सकाल जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता रही है।