नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार को हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब कुछ लोगों ने सीमा पर लगाए गए प्रदर्शनकारियों के तंबुओं को उखाड़ फेंका। इसी बीच एक प्रदर्शनकारी इतना खफा हुआ कि उसने तलवार से ही दिल्ली पुलिस के एक जवान पर हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस वाला घायल हो गया है। पिछले दो महीनों से किसान आंदोलन का केंद्र रहा सिंघू बॉर्डर आज रणक्षेत्र में तब्दील होता दिखा। पुलिस ने तलवार चलाने वाले शख्स को पकड़ लिया है। आज का हिंसा में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं।
Budget 2021-22: इन 20 शब्दों को आप जान लें, आसान हो जाएगा बजट को समझना
किसानों का आरोप है कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद कुछ लोगों ने उनके टेंट उखाड़ दिए और उनकी वाशिंग मशीनें तोड़ दी। ये लोग सिंघू बार्डर को किसानों के चंगुल से खाली कराने आए थे और गद्दार कहकर नारेबाजी कर रहे थे।
सिंघू बॉर्डर की दो अन्य वीडियो में पुलिसकर्मियों को किसान पर चोट करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां लाठीचार्ज किया। झड़पों के दौरान वहां पत्थर फेंके गए। बाद में पुलिस ने आंसू-गैस के गोले दागे। इसके बाद झड़प बंद हो गए। वीडियो में दिखा कि पुलिस वाले खून से सना तलवार लेकर जा रहे हैं।
एक्टर शरमन जोशी के पिता का निधन, परेश रावल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले मंगलवार को भी किसानों के ट्रैक्टर मार्च में तलवारें लहराई गईं थी, जब प्रदर्शनकारी लाल किले के नजदीक पुलिस वालों से भिड़ते नजर आए थे। पुलिस ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को एक प्रदर्नकारी किसान आईटीओ क्रॉसिंग पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने तलवारबाजी में घायल हुआ था। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की हिंसक रैली के बाद से राजधानी में खासकर किसानों के धरना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।