Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली : पुलिस ने कई किसानों को पुछताछ के लिए बुलाया, कोई नहीं गया

police symbol

police symbol

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राकेश टिकैत समेत नौ किसान नेताओं को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ है।

किसानों का आंदोलन देश के लिए बन गया सिरदर्द

पुलिस के एक अधिकरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा के मामले की जांच में पूछताछ में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत, पवन कुमार, राज किशोर सिंह, तजेंद्र सिंह विर्क, जितेंद्र सिंह जीतू, त्रिलोचन सिंह, गुरमुख सिंह, हरप्रीत सिंह और जगतार सिंह बाजवा को बुलाया गया लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ है।

इटावा में शर्मसार करने वाली घटना, रिटायर्ड फौजी ने किया कार में दुष्कर्म

गौरतलब है कि किसान ट्रैक्टर रैली को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी लेने वाले 37 किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए हैं जिनमें आपराधिक षड्यंत्र, डकैती, डकैती के दौरान घातक हथियार का प्रयोग और हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं समेत कुल 13 धाराएं लगाई गई हैं।

Exit mobile version