Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शाहीन बाग की बिलकिस दादी किसानों के प्रदर्शन में पहुंचीं, पुलिस ने हिरासत में लिया

बिलकिस दादी हिरासत में Bilkis Dadi in custody Bilkis Dadi

बिलकिस दादी हिरासत में

नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने शाहीन बाग की दादी (बिलकिस दादी) भी किसानों के प्रदर्शन में मंगलवार को पहुंचीं। जिसके बाद पुलिस ने उनकों हिरासत में ले लिया है। इससे पहले उन्होंने खुद को किसान की बेटी बताकर आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया था।

शाहीन बाग कार्यकर्ता बिलकिस दादी ने कहा कि – हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।

फिलहाल, सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पूरी तरह बंद है। गाजियाबाद बॉर्डर पर भी भारी संख्या में किसान जमे हुए हैं और पुलिस की वहां भी ठोस बैरिकेडिंग है। किसान अब दिल्ली के बाकी बॉर्डर को बंद करने की तैयारी में हैं। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं सुनती है तो किसानों ने दिल्ली को चारों तरफ से ब्लॉक करने की चेतावनी दी है।

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर किसान आंदोलन का किया समर्थन, कही ये बात

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक सिंघु बॉर्डर दोनों ओर से पूरी तरह बंद है। मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। अभी ट्रैफिक बहुत अधिक है। इसलिए कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और रोहिणी से सिग्नेचर ब्रिज और जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू बॉर्डर तक आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से बचें।

Exit mobile version