Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली पुलिस ने रद्द की दो बड़ी भर्तियां, बताई ये वजह

delhi police recruitment

delhi police recruitment

दिल्ली पुलिस ने प्रशासनिक कारणों से हेड कांस्टेबल पद की दो भर्तियों को रद्द कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी।

इन पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति की जानी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने ताजा नोटिस जारी कर इन दोनों भर्तियों को रद्द करने की सूचना दी थी।

ICAI CA ने फाउंडेशन कोर्स के लिए मई परीक्षा का जारी किया शेड्यूल

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। भर्ती रद्द होना उनके लिए एक बड़ा झटका है। हेड कांस्टेबल क्लर्क के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट के जरिए होना था। 12वीं पास व टाइपिंग का ज्ञान इसके लिए योग्यता मांगी गई थी।

भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 100 रुपये का शुल्क भी लिया गया था। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है।

Exit mobile version