Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए जनता के लिए कौन से रास्ते किए बंद

Delhi Police

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली: 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह और 13 अगस्त को होने वाले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले की तरफ जाने वाले कई रूट्स को डाइवर्ट कर दिया है।

15 अगस्त के लिए कई रास्तों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। 15 अगस्त के दिन लोग किन रास्तों का इस्तेमाल करें और किन रास्तों से बचें, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी किया है।

एडवाइजरी के अनुसार, लालकिले के आसपास सुबह चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम यातायात बंद रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पुलिस ने कहा कि 13 अगस्त को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ और स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रतिबंध रहेंगे।

पुलवामा में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद

एडवाइजरी के अनुसार आठ रास्ते-नेताजी सुभाष मार्ग, लोठियन रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषादराज मार्ग, एस्पलांड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग के लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड सुबह चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेंगे।

रिहर्सल और सवतंत्रता दिवस समारोह के लिए पार्किंग लेबल रहित वाहनों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंद्रा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और निजीमुद्दीन ब्रिज और आईएसबीटी ब्रिज के बीच रिंग रोड से बचने को कहा गया है।

निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज के बीच 12 अगस्त की रात से 13 अगस्त सुबह 11 बजे तक और 14 अगस्त की रात्रि से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक माल वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी।

Exit mobile version