नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इस साल भी गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस के दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि इस बार 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी जिसके लिए कई रूट डायवर्ट या बंद रहेंगे। अगर आप यह एडवाइजरी देख कर नहीं निकले तो परेशानी उठानी पड़ सकती है।
23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगाः मनीष अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक https://t.co/6Jycb2toZn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 23 जनवरी को विजय चैक, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक को अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि 23 जनवरी की सुबह जब भी घर से निकलें तो ट्रैफिक एडवाइजरी को मद्देनजर रखें। 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा।
बैंक में जल्द अपडेट कराएं PAN नंबर, वरना नहीं मिलेगा इस सुविधा का लाभ : SBI
23 जनवरी को ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
मनीष अग्रवाल ने आगे बताया कि, 23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगा।