नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार से आवश्यक या आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर डीजल, पेट्रोल या केरोसिन से चलने वाले सभी क्षमताओं के जेनरेटर सेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Delhi Pollution Control Committee (DPCC) bans the use of Electricity Generator Set(s) of all capacities, run on diesel/petrol/kerosene from tomorrow, excluding essential/emergency services. #smog pic.twitter.com/C4aHX6htBv
— ANI (@ANI) October 14, 2020
अहमदाबाद : केमिकल फैक्टरी में लगी आग, 17 फायर टेंडर मौके पर मौजूद