नई दिल्ली। सहित समूचे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। भारी बारिश हादसों का कारण भी बन रही है। इस बार पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने अब तक 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द कर ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे दिल्ली के निवासियों को अधिक परेशानी हो सकती है। भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर जलजमाव होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।
यूपी में सीनियर IAS अफसरों के तबादले, रवि कुमार ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ”कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा। लोग जल भराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लम वाले एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे।
सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी कैंसिल करके ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।”बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, जहां मौसम की पहली “बहुत भारी” बारिश दर्ज की गई।