Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की जंग जीतने को दिल्ली तैयार, रिकवरी एक लाख के पार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों के मुकाबले अधिक संख्या में मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से गिर रहा है।

कोरोना की देसी वैक्सीन से जगी उम्मीद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कही ये बड़ा बात

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राजधानी में 1475 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,21,582 हो गई है। वहीं एक दिन में 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी। जबकि 24 घंटों में 1973 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

दिल्ली में 1 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, यह लगातार दूसरा दिन है जब नए मामलों की संख्या 1500 से कम रही है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 3,597 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,01,274 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 16,711 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

जानें कहां है कितने बेड्स?

कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार लगातार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 15475 है। जिसमें से 3635 बेड्स भरे हुए हैं और 11840 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 9284 बेड्स हैं जिनमें से 2291 भरे हैं और 6993 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 554 बेड्स हैं जिनमें से 174 भरें हैं और 380 खाली हैं। इसके अलावा 9136 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

दिल्ली में अब तक 7,98,783 सैंपलों की जांच

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,246 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 15,412 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 7,98,783 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 42,041 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कटेंमेंट जोन की कुल संख्या 678 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 391 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1094 कॉल आई।

Exit mobile version